Wednesday, December 29, 2021

About GSTR - 9

GST में बहुत से बदलाव किये जा रहे है ये बदलाव बहुत तेजी से किये जा रहे है !

व्यापारी जब तक नए बदलाव को समझता है तब तक कई और बदलाव आ जा रहे है । और गलतिया भी हो रही है जिसका खामियाजा अंततः व्यापारी को ही भुगतना पड़ रहा है ।

मैं कुछ बदलाव को आप के  समछ रख रहा हूँ 

GSTR - 9 के सम्बन्ध में :

प्रत्येक करदाता को GSTR-9 दाखिल करते समय Table  17 और 18 को भरने का विकल्प मिलेगा।

इन तालिकाओं में क्रमशः Inward Supply  और outward Supply  HSN Summary का विवरण शामिल है।

हालांकि विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए इन्हें भरने का विकल्प दिया  गया था ।

लेकिन सवाल ये है की क्या इसे भरना चाहिए या छोड़ देना चाहिए 

हम आपको सलाह देते हैं कि आप समय निकालें और इन तालिकाओं को भरें। ऐसा करने के कई कारण हैं:-

* विभाग छापे और निरीक्षण के लिए इन Table से Data Collect कर रहा है, इसलिए इन्हें भरने से भ्रम से बचा जा सकेगा और विभाग को आपकी कंपनी की एक स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी।

* आपने GSTR-1 फॉर्म की Table 12 में Outward Supply का HSN सारांश पहले ही दाखिल कर दिया है, इसलिए आपको अधिक प्रयास नहीं करने होंगे

* विभाग ने इसे इस वर्ष के लिए वैकल्पिक बना दिया है जिसका अर्थ यह नहीं है कि मामला अगले वर्ष भी ऐसा ही होगा, इसलिए इस वर्ष इसे भरने से आपको अगले वर्ष भी मदद मिलेगी

नियत तारीख नजदीक आ रही है, और आपको अपना रिटर्न दाखिल करने के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए।

यदि आपके रिटर्न से जुड़े कोई प्रश्न/भ्रम हैं, तो जीएसटी के उत्तर और समाधान के लिए  आप अपने CA या Advocate से हमसे बेझिझक संपर्क करें।

आप इससे जुड़े प्रश्न हमें भी लिख सकते है  

mail : anil.maurya@alpsoftech.org



No comments:

Post a Comment

PAN क्या है ?

PAN क्या है ? PAN आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया दस अंकों का  अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर है  (मतलब की जिसमे Alphabet  & Numbers दोनों है ) PA...